फोटो-001-मृतक बलजिंदर सिंह की फाइल फोटो और विलाप करते मृतक के पारिवारिक मेंबर।
गुरदासपुर – (संदीप सन्नी)-बीती रात गुरदासपुर के मोहल्ला प्रेम नगर में स्थित गुरुद्वारा कलगीधर वाली गली में शादीशुदा व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। पत्नी की हठी और बुरे रवैये से परेशान आकर मृतक ने सल्फास निगल ली। उसे इलाज के लिए गुरदासपुर के एक प्राइवेट निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। खुदकुशी करने से पहले मृतक ने सुसाइड नोट लिख अपनी खुदकुशी की वजह बताई। मृतक की मां कुलदीप कौर पत्नी स्वर्गीय अजैब सिंह निवासी प्रेम नगर के अनुसार उसका बेटा बलजिंदर सिंह (32) उर्फ बब्बू कॉर्पेरेटिव बैंक फतेहगढ़ चूड़ियां में बतौर क्लर्क जॉब करता था। उसकी शादी तीन वर्ष साल पहले गोमती पुत्री स्वर्ण दास निवासी कलानौर के साथ हुई थी। उसकी बहु अध्यापिका की नौकरी करती है। उन दोनों की 2 वर्ष की बच्ची भी है। उसकी बहु गोमती उसके बेटे पर नौकरी का ट्रांसफर उसकी पसंदीदा जगह पर करने की जिद्द करती थी। इस बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा भी होता था। यही नहीं उसकी बहु उसके बेटे के मानसिक तौर पर अंसतुलित कहकर भी ताने मारती थी और उसे मां और बहन की गालियां भी देती थी।
पीड़ित मां ने बताया कि बीती रात दोनों के बीच वही तबादला वाली जिद्द को लेकर काफी झगड़ा फसाद हुआ। बहु द्वारा गालियां देने पर उसके बेटे ने उस पर हाथ उठा दिया, जिस पर बहु ने अपने पिता और भाई की शह पर उसके बेटे के साथ मारपीट की। दुखी होकर उसके बेटे ने सल्फास निगल ली। उसे तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना सिटी अधिकारी में दर्ज शिकायत अनुसार मृतक मां के बयानों पर आरोपी पत्नी गोमती, उसके पिता स्वर्ण दास और भाई साहिल कुमार निवासी कलानौर के खिलाफ धारा 306 तहत केस दर्ज किया गया है।