जालंधर( ब्यूरों ) : जालंधर से आज एक बड़ी खबर सामने आई है। जीएसटी एडिशनल कमिश्नर वीके विरदी के जी टी बी नगर स्थित आवास पर विजीलैंस ब्यूरो पंजाब की टीम ने छापा मारा है। विजीलैंस टीम ने जालन्धर स्थित वीके विरदी के घर को चारों तरफ से घेरा हुआ है। सूचना मिली है कि जीएसटी एडिशनल कमिश्नर वीके विरदी घर के अंदर ही मौजूद हैं। मगर क़ानूनी अड़चन के कारण टीम घर के अंदर दाखिल नहीं हो पाई। बतादे कि पंजाब सरकार ने जीएसटी एडिशनल कमिश्नर वीके विरदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से जीएसटी एडिशनल कमिश्नर वीके विरदी फरार थे। लेकिन आज विजीलैंस की टीम को किसी ने सूचना दी किवीके विरदी अपने जालन्धर स्थित घर में हैं। तत्पश्चात विजीलैंस ब्यूरो की टीम उनके घर छापेमारी के लिए पहुंच गई। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान विजीलैंस ब्यूरो की टीम से विरदी के पिता की बहसबाजी भी हुई। विजीलैंस टीम का कहना है कि वीके विरदी घर ही मौजूद हैं । छापेमारी के दौरान विजीलैंस टीम ने इलाके के पार्षद भूपिंदर सिंह को घर पर लिया हैं । सुचना मिलने तक विजीलैंस टीम आगे की करवाई कर रही हैं ।
आज सुबह अचानक विजीलैंस को सूचना मिली थी कि बी.के. विरदी अपने जालंधर स्थित निवास पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही जालंधर रेंज के एसएसपी दिलजिन्द्र सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में डी.एस.पी. दलबीर सिंह व उनकी टीम ने आरोपी के घर चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। विरदी के परिजनों ने विजीलैंस टीम को घर के अंदर दाखिल नहीं होने दिया। परिजनों ने घर के कमरे को ताला लगा दिया है। कानूनी अड़चन के कारण विजीलैंस खुद ताला नहीं तोड़ सकती। इस लिए विजीलैंस टीम द्वारा घर के सर्च वारंट लाने के लिए अदालत पहुंच चुकी है। कुछ ही देर बाद इस मामले में विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। बता दें कि बीते साल राज्य में करोड़ों के जी.एस.टी. घोटाला सामने आया था। इस मामले में विभाग के बी.के. विरदी समेत राज्य के कई शहरों के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामला हाई प्रोफाईल होने के कारण पिछले महीनों से लग रहा था का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।