नरेंद्र कुमार धीमान बने कृषि निदेशक
सूवे के मेहनती अफसरों में शुमार है नाम धीमान का
विवेक अग्रवाल:
शिमला कृषि विभाग में कार्यरत डॉ नरेंद्र कुमार धीमान, अतिरिक्त कृषि निदेशक को विभागीय अधिसूचना दिनांक 8 दिसंबर 2021 के अंतर्गत कृषि निदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है !डॉक्टर धीमान ने कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है तथा हर पद पर रहते हुए पूर्ण निष्ठा व लगन से विभाग के कार्यों को करते रहे हैं !साथ ही किसानों की समस्याओं को सुलझाने हेतु हर समय प्रयासरत रहते हैं !डॉक्टर धीमान ने इस नई जिम्मेदारी के लिए हिमाचल सरकार का धन्यवाद प्रकट किया है साथ ही सरकार व विभाग की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिलाया है! डॉक्टर धीमान का मानना है कि कृषि विभाग की बीज प्रापण नीति में सुधारी करण की आवश्यकता है जिसके चलते प्रदेश की अधिक से अधिक किसानों को इसके अंतर्गत स्वावलंबन की ओर लाया जा सके व बाहरी राज्य पर बीज की निर्भरता को कम किया जा सके साथ ही डॉक्टर धीमान ने सभी विभागीय गतिविधियों व योजनाओं को भी पूर्णतया ध्यान देने पर बल दिया!सनद रहे कि धीमान एक वेहद ही काविल आफिसर हैं ,ईनकी गिनती सूवे के चुनिंदा मेहनती और ईमानदार अफसरों में की जाती है ।अपने काम के प्रति यह वेहद संजीदा रहते हैं ।यही कारण है कि विभाग के उच्चाधिकारी सहित मंत्री तक ईनकी कार्यशैली से हमेशा प्रभावित रहते हैं ।