Friday, March 29, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

उपलब्धियों भरा रहा बीडीसी लठियाणी का वार्षिक कार्यकाल

Mlउपलब्धियों भरा रहा बीडीसी लठियाणी का वार्षिक कार्यकाल

शेष कार्यकाल में भी जनता के लिए रहूँगा समर्पित:आर्य

विवेक अग्रवाल, ऊना:
बंगाणा, 22 जानवरी: पंचायती चुनाव को हुए शनिवार को एक वर्ष पूरा हो गया है। ये एक वर्ष का कार्यकाल बीडीसी लठियाणी का उपलब्ध्यिों भरा रहा। इस एक वर्ष में जहाँ अनेकों जनहित की समस्याएं प्रशासन के समक्ष उठाई गईं, वहीं प्रदेश की अनेकों योजनाओं का लाभ जनता को दिया गया। एक वर्ष के कार्यकाल में पंचायत समिति सदस्य जोगिन्द्र देव आर्य ने श्रमिकों और किसानों हेतू जागरूकता शिविरों का आयोजन, पंचायत तनोह के पूर्व वार्ड सदस्यों को सम्मान देने हेतू उनके नामों को अंकित करने हेतू बोर्ड का निर्माण, गोबिंद सागर झील लठियाणी के तट पर नल का प्रावधान, पंचायत समिति के तहत चार स्वयं सहायता समूह का गठन करवाने में सहयोग,कोरोना काल में मनरेगा के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विकास कार्य स्वीकृति दिलाने में सहयोग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में शौचालय के लिए तीन लाख रुपए स्वीकृत कराने समेत अन्य कार्यों का अंजाम दिया। इसके अतिरिक्त राजकीय उच्च विद्यालय तनोह के लिए बैडमिंटन कोट बनाने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला तनोह के लिए मंच उपलब्ध कराने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घट्टी में छात्रों की सुरक्षा के लिए चार दीवारी बनाने ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में शौचालय और बैडमिंटन कोट का निर्माण करवाने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला त्यासर के स्कूल भवन को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए डंगे का निर्माण करवाने, गोबिंद सागर झील के समीप पर्यटकों की सुविधा के लिए पीने के पानी की सुविधा हेतू पानी की टँकी का निर्माण करवाने, 2021-22 हेतू पंचायत समिति सदस्य को आबंटित धनराशि में पंचायत लठियानी के लिए 40 और पंचायत तनोह के लिए 30 प्रस्तावित डस्टबिन स्वच्छता के दृष्टिगत,अलियाना में अनुमानित 60 हजार रुपए की लागत से पानी की समस्या के हल हेतू वॉटर टैंक बनाने, पंचायत तनोह के गांव सासन में लगभग 20 हजार रुपये की लागत से पुस्तकालय बनाने, पंचायत तनोह के गांव तुड़ेटा, कैहलवीं, तनोह, डडयार, सासन, पंचायत लठियाणी के गांव बिलग्रां, भंजाल, महादेव मंदिर लठियाणी के समीप, अलियाना, मंदिर सोहारी,जढोल मंदिर,बलियारा, बडैहर, कैहलवीं, त्यासर, कोडरा, नलूट, मकरैड गांवों को रोशन करने के लिए एलईडी लाईटें उपलब्ध कराने, सासण गाँव में कूड़ा सयंत्र स्थापित करने, कै हलवीं में बावड़ी का निर्माण करवाने हेतू प्रस्तावनाएं संबंधित विभागों को भेजी गईं।
क्या कहते हैं बीडीसी जोगिन्द्र देव आर्य
पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर और पंचायत समिति लठियाणी व तनोह के प्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायत लठियाणी और तनोह में विकास कार्यों को गति प्रदान कर पाया हूँ और कुछएक कार्य प्रस्तावित किए गए हैं, उन्हें भी प्रशासन व संबंधित विभागों के सहयोग से पूरा कर जनता का लाभ पहुँचाना मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। बस जनता का सहयोग इसी प्रकार बना रहे, अपने बचे शेष कार्यकाल में विकास को और गति पहुँचाने का अथक प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,352FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: