जालंधर (दीपक सैनी): बिते 3 दिन पहले बुलंदपुर धीर कॉलोनी के पास अतुल नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था, जिसने इस बात की पुष्टि की थी कि वो धीर कॉलोनी के दीपक कुमार उर्फ दीपा पुत्र जुल्फी राम निवासी धिर कॉलोनी से हेरोइन खरीदता था, जो उसदिन मौके पर फरार हो गया था। दीपा की तलाश में मकसूदां थाना की पुलिस इलाकों में झापामारी कर रही थी, पर दीपा पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहा था। थाना मकसूदां के मुखी कवलजीत सिंह बल ने बताया कि उनको गत रात एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने झापा मार कर दीपा को गिरफ्तार कर लिया। दीपा के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के 4 मामले पहले से ही दर्ज है। दीपा को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड ले लिया है। पुलिस उससे गंभीरता से पूछताछ करेगी और जानेगी की वह किनसे हेरोइन खरीद कर बेचता है और उनके कितने साथी है और कहा कहा रहते है।