Post Views: 160
पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष ने एक प्रेस मे किया बयान जारी: सुशील जिंदल

बठिंडा (दीपक बेहनीवाल) शिवसेना पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष पंजाब सुशील कुमार जिंदल जी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पंजाब में लगातार लंबे समय से हिंदू समाज द्वारा आतंकवाद दौरान मारे गए 35000 पंजाबी हिंदुओं के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है परंतु उस पर पंजाब सरकार व केंद्र सरकार ने कोई सख्त कदम नहीं उठाएं। और हिंदू समाज द्वारा लंबे समय से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तर्ज पर हिंदू मंदिर एक्ट और मुस्लिम वफद बोर्ड की तर्ज पर हिंदू वेलफेयर बोर्ड बनाने की मांग की और कोई ध्यान नहीं दिया गया परंतु दूसरी और हिंदुओं में फूट डालते हुए ब्राहमण वेलफेयर बोर्ड बनाया गया आज ब्राहमण वेलफेयर बोर्ड बनाया गया है कल को हर वर्ग के लोग अलग-अलग अपने वेलफेयर बोर्ड बनाने की मांग करेंगे और हिंदू समाज सदा बिखरता ही चला जाएगा । पंजाब सरकार अलग-अलग बोर्ड बनाने की जगह पंजाब में एक हिंदू वेलफेयर बोर्ड बना दिया जाए और दूसरी और हिंदू मंदिर एक्ट लागू करवा दिया जाए जिससे हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जाए और हिंदू समाज में फूट ना पढ़ सके हिंदू समाज बिखरने की जगह मजबूती से एकत्रित हो सके। सभी हिंदू संगठनों से पुरजोर अपील है कि सभी हिंदू संगठनों को एकत्रित होकर इन मांगों को पंजाब सरकार व केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाए ताजो हिंदू समाज एक मंच पर एकत्रित हो सके उसको कभी बाटा ना जा सके । बठिंडा में जल्द ही इन मांगो को लेकर पंजाब सरकार व केंद्र सरकार के नाम एक मांग पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर उप प्रधान पंजाब अंकुर गर्ग जिला अध्यक्ष विक्रम वर्मा मौजूद है।
Like this:
Like Loading...
Related