फकीरचंद भगत, पठानकोट स्वास्थ्य एवं पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को महामारी से बचाने एवं जागरूक करने हेतु वीरवार को परमानंद में विशेष कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान 83 लोगों को बिना मास्क पाने पर उन्हें पहले बीमारी के घातक परिणामों सबंधित जानकारी दी गई, इसके पश्चात उनके कोरोना सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में आए हुए डॉ. ज्योति, डॉ. अंजलि भगत, सुरेश शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस बीमारी को ऐसे लोग हल्के में ले रहे हैं यह बेहद घातक है। उन्होंने कहा कि बीमारी संक्रमित होने का मुख्य कारण ऐसे लोग हैं जो लापरवाही करके खुद तो बीमारी से ग्रस्त तो हो रहे हैं साथ ही अपने परिवार एवं अन्य समाज को भी बीमारी की पकड़ में ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी को रोकने के लिए यहां स्वास्थ्य एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से लोगों की सेवा में जुटा हुआ है ऐसे में लोगों का भी कर्तव्य है कि वह सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो करें। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु मुंह पर मास्क पहने, फिजीकल डिस्टेंस रखे, किसी से हाथ न मिलाएं, हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं। अंत में उन्होंने कहा कि जागरूकता एवं सावधानी से ही बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर बिना मास्क पाए गए लोगों ने भविष्य में मास्क पाने का प्रण भी लिया।भगत