Friday, June 20, 2025

पुलिस नाके पर दो वाहन चोर गिरफ्तार

जालंधर, 14 जून (ब्यूरों) : थाना 6 की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को बेनकाब करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रणजीत पासवान पुत्र सुखराम निवासी पिंड अकबरपुर फेजाबाद यूपी, महेश पांडे पुत्र लल्लू पांडे निवासी यूपी, हाल निवासी चावला करियाना स्टोर कांग्रेस भवन के तौर पर हुई है । थाना प्रभारी सुरजीत सिहं गिल ने बताया कि बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मेजर सिंह ने पुलिस टीम सहित सतलुज चौक के निकट नाकाबंदी की हुई थी। मॉडल टाउन की तरफ से चैरी रंग की एक्टिवा पर दो नोजवान आ रहे थे। चैकिंग के लिए उन्हें रोकना चाहा लेकिन वह पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण वह भाग नही सके और उन्हें काबू कर लिया। एक ने अपनी पहचान रणजीत पासवाल और दूसरे ने महेश के तौर पर बताई गई है एक्टिवा के कागजात मांगे तो सही जवाब नही दे सके। एक्टिवा चोरी की थी। इनकी निशानदेही पर 3 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 4 एक्टिवा, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल PB-08-BM-8320, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल PB-08-AM-6962, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल PB-08-CD–3758, काली एक्टिवा PB-08-CK-1957, सफेद एक्टिवा PB-08-BY-4182, सफेद एक्टिवा PB-08-DD–4140, चैरी रंग की एक्टिवा PB-08-BP–0850 बरामद किए गए है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles