Thursday, February 6, 2025

राधा स्वामी डेरा सत्संग घरों में लाखों लोग लगवा चुके हैं करोना का इंजेक्शन

राधा स्वामी डेरा सत्संग घरों में लाखों लोग लगवा चुके हैं करोना का इंजेक्शन

जालंधर, 23 मई ( महेश रहेजा): जालंधर के लगभग सभी राधा स्वामी सत्संग घरों को वैक्सीनेशन सेंटर और कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है यहां पर अब तक लाखों लोग करोना वैक्सीन टीकाकरण करवा चुके हैं
प्रशासन के सहयोग से राधा स्वामी सत्संग ब्यास की तरफ से यह सेवा निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है l इसी दौरान डेरे के सेवादारों के द्वारा दी जा रही व्यवस्था पर लोगों और प्रशासन प्रसन्नता जताई है lडेरे की तरफ से यह सेवा निशुल्क करवाई जा रही हैं l
जैसे कि सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर द्वारा राधा स्वामी डेरा मुखी बाबा गुरिंदर जी को पत्र लिखकर सहयोग करने की मांग की गई थीl डेरे में वैक्सीनेशन सेंटर पिछले महीने से चलाए जा रहे हैं जिसमें लगातार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही हैl

दूध चाय बिस्किट और नाश्ते की भी व्यवस्था

जो लोग वैक्सीनेशन लगवाने आते हैं उनको बाद में दूध चाय बिस्किट और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई है जो कि बिल्कुल निशुल्क हैl मेडिकल स्टाफ के लिए अलग से खाने की व्यवस्था की गई है l
डेरे के हर सेंटर में लगभग 100 से ज्यादा सेवादार निष्काम होकर लोगों की सेवा कर रहे हैं जिससे लोग काफी प्रसन्न है l

सुबह 7:00 बजे से ही हो जाती है लोगों की आमद

वैक्सीनेशन के लिए लोग सुबह 7:00 बजे से ही आना शुरू कर देते हैं l लोगों को उनके आने के हिसाब से टोकन दे दिए जाते हैं और सभी की बारी टोकन के हिसाब से ही आती है lवहां पर किसी की भी सिफारिश नहीं सुनी जाती सभी को एक जैसा मानकर वैक्सीनेशन लगवाई जा रही है ,चाहे वह डेरे से संबंध रखता हो चाहे ना रखता हो lसेवादारों के मोबाइल सुबह ही लॉकर में जमा करवा दिए जाते हैं जिससे कोई भी उनको सिफारिश ना डाल सकेl

पार्किंग की भी व्यवस्था
वैक्सीनेशन लगवाने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है जिससे किसी को भी कार यहां स्कूटर पाक करने में दिक्कत ना होl

सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना
डेरे द्वारा वैक्सीनेशन लगवाने आए लोगों के लिए सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की जा रही है lसभी को मास्क पहनकर ही अंदर आने की इजाजत दी जा रही हैl अंदर आते ही उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाता है और उनका टेंपरेचर चेक किया जाता हैl

मेडिकल चेकअप के बाद ही लगती है वैक्सीनेशन

जो भी लोग वैक्सीनेशन लगवाने आते हैं उनका सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया जाता हैl जैसे कि उनका ब्लड प्रेशर और टेंपरेचर चेक करके ही उनको आगे वैक्सीनेशन लगवाने की इजाजत दी जाती है बुजुर्गों के लिए खास ध्यान रखा जाता है उनके लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध है lगर्मी की वजह से सेवादारों द्वारा बैठे हुए लोगो के लिए पानी की भी व्यवस्था की गई हैl

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles