Saturday, March 22, 2025

शौक ऐसा कि गाड़ी के नंबर प्लेट पर “Black Listed” लिख दिया, पुलिस हैरान

जालंधर(ब्यूरो): मॉडल टाउन KFC के निकट थाना 6 की पुलिस ने नाकेबंदी दौरान एक नई Venue गाड़ी रोकी जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। जब पुलिस ने चैकिंग के लिए कार रुकवाई तो पीछे लगी नंबर प्लेट पर दो बंदूकों की फोटो के साथ “BLACK LISTED” लिखा हुआ था। थाना-6 के ए.एस.आई रूप लाल तथा नंरिदर ने गाड़ी चला रहे दोनो युवकों को बाहर निकाला तथा शीशों पर काली फिल्म लगाने और नंबर प्लेट पर “BLACK LISTED” लिखने का कारण पूछा तो युवक ने कहा कि उनके परिवार वालों को कोई मैडिकल समस्या है, जिसकी वजह से शीशे काले किए गए हैं तथा कार अभी नई है इसलिए नंबर आया नहीं तो शौंकिया तौर पर “BLACK LISTED” लिखवा लिया था। पुलिस ने “BLACK LISTED” हटवाने और नंबर लगवाने तथा काली फिल्म उतरवाने की शर्त पर युवक का चालान काट दिया और वार्निंग देकर छोड़ दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles