जालंधर 24 मार्च (शिव कुमार ) जालंधर अमृतसर हाईवे पर लंम्मा पिंड चौक के पास मोटरसाइकिल की टक्कर से पैदल सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान सुरिदर पाल पुत्र दर्शन लाल निवासी संतोखपुरा के रूप में हुई है बताया जा रहा कि मृतक फैक्ट्री से काम खत्म कर सड़क क्रास कर घर जा रहा था तो जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचा तो तेज रफ्तार जामा मोटरसाइकिल PB08F6060 ने उसे टक्कर मार दी जिस की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक राहुल निवासी पंजाबी बाग बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी परन्तु पुलिस सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची , थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल भेज दिया।