Friday, April 19, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

सात और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 350 को पहुंचा मौत का आंकड़ा

गुरदासपुर – (संदीप सन्नी)-शनिवार को जिले में 7 और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 350 तक पहुंच गई है। जबकि 133 और नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। इस प्रकार जिले में कुल 11,457 पॉजिटिव केस हो चुके है। सिविल सर्जन डॉ. हरभजन राम माडी ने बताया कि अब तक 4,65,335 लोगों की सैंपलिंग ली गई है, जिनमें से 4,53,477 की रिपोर्ट नैगेटिव रही है। जिले में इस समय 1106 एक्टिव मामले हैं। अब तक 10,001 लोग कोरोना से पूरी तरह से सेहतमंद हो चुके हैं। इनमें से 790 लोगों को ठीक होने के बाद घर में एकांतवास किया गया है। जबकि 916 अन्य को उपचार के लिए एकांतवास में रखा गया है। वहीं, 91 पॉजिटिव मरीजों का इलाज अन्य जिलों में चल रहा है। इसके अलावा 10 मरीज गुरदासपुर में, छह मरीज बटाला में, 70 मरीज सेंट्रल जेल में और 13 मरीज मिल्ट्री अस्पताल में दाखिल हैं। कोरोना की अभी तक 401 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है और 2005 की टेस्टिंग अन्य जिलों में हुई है। आरटीपीसीआर में 6279, ट्रूनेट में 107 और एंटिजन में 3066 केस पॉजिटिव आए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद मनचंदा ने बताया कि शनिवार को 12,032 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। वेक्सीनेशन रिपोर्ट अनुसार बटाला में 1303, कलानौर में 1507, बहरामपुर में 778, भाम में 1030, रणजीत बाग में 959, दोरांगला में 300, नौशहरा मज्जा सिंह में 480, भुल्लर में 882, ध्यानपुर में 1700, काहनूवान में 859, गुरदासपुर में 1271 और फतेहगढ़ चूड़ियां में 963 लोगों ने कोविड वेक्सीन लगवाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,352FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: