74 साल की आजादी के बाद दलितों के लिए कांग्रेस के प्यार का जागना बसपा की बढ़ती ताकत से पैदा हुए आतंक का नतीजा है: जसवीर सिंह गढ़ी
जालंधर, 19 सितम्बर :
पंजाब कांग्रेस के हंगामे के बीच चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी पंजाब के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि आजादी के 74 साल बाद पंजाब में सत्ता में वृद्धि का नतीजा है। चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए बसपा अध्यक्ष गढ़ी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के इतने लंबे समय बाद पंजाब में दलित मुख्यमंत्री की नियुक्ति का फैसला कांग्रेस के लिए नासमझी है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को दलित चेहरा देना होता तो वह दलित चेहरा इस तरह देती जो दलित समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती। उन्होंने कहा कि चूंकि बसपा ने लंबे समय तक पंजाब में काम किया था और दलित और पिछड़ा वर्ग बड़ी संख्या में बसपा से जुड़े थे, यही वजह थी कि कांग्रेस ने बसपा को रोकने का यह फैसला लिया हैं। उन्होंने कहा कि जिस दलित चेहरे ने श्री चन्नी जी को कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाया, वह पंजाब का दलित ही नहीं हैं क्योंकि श्री चन्नी जी साढ़े चार साल कैबिनेट मंत्री रहे लेकिन इन साढ़े चार वर्षों में दलितों की एक भी मांग पूरी नहीं की गई। श्री गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री का चरित्र बहुत ही कलंकित है क्योंकि पंजाब की महिला अधिकारियों ने श्री चन्नी जी के अश्लील संदेश को लेकर मी-टू का मामला भी दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि वो बहुजन समाज पार्टी के दलित चेहरे का स्वागत तो करता है पर कांग्रेस की अक्षमता और इसके पीछे कांग्रेस के नापाक इरादों की निंदा भी करता है।