Monday, January 13, 2025

75 में स्वतंत्रता दिवस पर लांबड़ा मार्किट के सीनियर मेंबरों के प्रयोग से 200 से ज्यादा पौधे लगाए गे और राष्ट्रीय ध्वज लहराया तिरंगा : चंद्रशेखर चौहान

75 में स्वतंत्रता दिवस पर लांबड़ा मार्किट के सीनियर मेंबरों के प्रयोग से 200 से ज्यादा पौधे लगाए गे और राष्ट्रीय ध्वज लहराया तिरंगा : चंद्रशेखर चौहान
जालंधर, 15 अगस्त (तेजेश कुमार दीपक): लांबड़ा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लहराया राष्ट्रीय ध्वज और लांबड़ा मार्केट के सीनियर मेंबर चंद्रशेखर चौहान , श्री राम मोहन , धर्मजीत मोहन , प्राणनाथ मित्तल के प्रयोग से 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए लांबड़ा की ग्राउंड में 200 से ज्यादा पौधे लगाए गए और राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया। स्वतंत्रता दिवस पर चौहान ने कहा आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारे देश को आजाद हुए पूरे 75 वर्ष हो चुके हैं। भारत देश को आजाद कराने के लिए शहीद हुए भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव और भी कई क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करने के लिए अपना बलिदान दिया। चौहान ने कहा अगर आज हम एक आजाद पंछी की तरह अपने देश में हैं तो सिर्फ उन शहीदों की बदौलत जिन्होंने अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराया मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं और फक्र महसूस करता हूं कि हम सब भारत देश के नागरिक है। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लांबड़ा मार्केट कमेटी के सीनियर कार्यकर्ताओं के प्रयोग से 200 से ज्यादा पौधे लगाए गए और लड्डू बांटकर सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाया गया। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर विशेष तौर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से लांबड़ा थाना के SHO सुखदेव सिंह जी और उनकी पूरी टीम उपस्थित हुई जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा। 15 अगस्त के कार्यक्रम पर पहुंचे भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर चौहान जी , श्री राम मोहन जी लांबड़ा मार्केट कमेटी मेंबर , धर्मजीत मोहन जी, अमित गर्ग जी , परमजीत मम्मी जी , मुकेश मोहन जी , बंटी मोहन जी ,रोहित चौहान जी , प्राणनाथ मित्तल जी , मंगतराम बक्शी जी ,अशोक कुमार जी , प्रमोद गुप्ता जी , कमल पल्ला जी , रेशम लाल जी , संजीव जी , शुभम अरोड़ा जी , और भी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।*

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles