Monday, May 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

अपने कार्यालयों के बाहर मुलाजिमों ने की गेट रैलियां, मांगे न मानने पर हड़ताल शुरु करने की दी चेतावनी

अपने कार्यालयों के बाहर मुलाजिमों ने की गेट रैलियां, मांगे न मानने पर हड़ताल शुरु करने की दी चेतावनी

गुरदासपुर, 15 जून ( संदीप सन्नी/ कमल बन्टी): 

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन की प्रदेश कमेटी के फैसले अनुसार 15 जून से 18 जून तक मुलाजिम गेट रैलियां करेंगे। इसी के संदर्भ में जिला गुरदासपुर के विभिन्न विभागों के क्लेरिक्ल स्टाफ ने अपने-अपने दफ्तरों के बाहर मंगलवार से मांगें न मंजूर करने से खफा होकर गेट रैलियां शुरु की। प्रदेश सरप्रस्त रघुबीर सिंह बढ़वाल, प्रदेश वित्त सचिव सर्बजीत सिंह, जिला चेयरबमैन बलजिंदर सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष सावन सिंह, जिला जनरल सचिव राजदीप सिंह, जिला वित्त सचिव मेनुअल और ऑफिस सचिव रविंदर कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार कर्चारियों की मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है।
उन्होंने बताया कि छठे पे कमिशन की रिपोर्ट 01-01-2016 से लागू करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, डीए की बकाया किस्तें सहित एरियर अदा करने और कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने आदि मुख्य मांगें हैं, जिनकी पूर्ति के लिए चार दिवसीय गैट रैलियां की जा रही हैं। यदि सरकार उक्त मांगों को फिर भी नहीं मानती तो पंजाब का समूह क्लेरिक्ल स्टाऱ्फ 23 जून से 27 जून तक हड़ताल पर जाएगा। केवल कोविड-19 से संबंधी काम किए जाएंगे। गैट रैली में जिला उपाध्यक्ष सतीशपाल सैनी, फूड सप्लाई से प्रगट सिंह, इरिगेशन से गुरप्रीत सिंह बब्बर, शिक्षा विभाग से पुष्पिंदर सिंह, एआरडीआर से दलबीर भोगल, वेलफेयर दफ्तर से पवन कुमार, पशु पालन से जसप्रीत सिंह, एक्साइज से गुरजीत सिंह, भू रक्षा से मनजीत लाल, डीएसएसओ से हरविंदर सिंह, पंचायती से गुरविंदर पाल सिंह, रोजगार दफ्तर से संजीव कुमार आदि शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: