Friday, June 9, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले के विरोध में एक हफ्ते की भूख हड़ताल पर बैठी ‘आप’

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स परिसर में एससी विद्यार्थियों के वजीफे घोटाले संबंधी भूख हड़ताल करते आप प्रदर्शनकारी।

गुरदासपुर, 15 जून( संदीप सन्नी/ कमल कुमार):   

मिनी सचिवालय के ए-ब्लॉक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष आम आदमी पार्टी गुरदासपुर ने भूख हड़ताल शुरु की। यह जिला स्तरीय भूख हड़ताल कुल सात दिनों तक चलेगी। संघर्ष की अगुवाई जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह वाहला और एडवोकेट दविंदर सिंह मट्‌टू ने की, जिसकी देखरेख जिला जनरल सचिव सूबेदार कुलवंत सिंह ने की। प्रदर्शनकारियों ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के वजीफे घोटाले को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने फंडों में घपलेबाजी में नामजद वित्त मंत्री पंजाब और समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारी डॉ. कमलजीत सिंह श्री हरगोबिंदपुर, चणन सिंह खालसा, ज्वाइंट सचिव एससी विंग कुलवंत सिंह, एससी विंग वाइस प्रधान जसवंत राय, एससी विंग सचिव पुरुषोत्तम लाल, पूर्व चेयरमैन तस्वीर चंद, भारत भूषण शर्मा, दविंदर सिंह, नरिंदर सिंह, बलविंदर कुमार, जिला वाइस प्रधान स्त्री विंग सर्बजीत कौर, व्यापार विंग प्रधान शमशेर सिंह, जिला उपाध्यक्ष यूथ मनदीप सिंह गिल, सुखविंदर कौर, सर्बजीत कौर, पुरुषोत्तम लाल दीनानगर आदि शामिल रहे। वक्ताओं ने बताया कि यह भूख हड़ताल सात दिन जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स परिसर में चालू रखा जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: