-जालंधर में बस्ती बावा खेल पुलिस ने दो युवकों को नाखावाला बाग से अवैध शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया
जालंधर 13 मई( देव राज ): एसएचओ बस्ती बावा खेल गगनदीप सिंह सेखों बताया कि उन्होंने पंजाब किंग व्हिस्की की 30 बोतलों के साथ नाखा वाले बाग, जालंधर से दो युवकों को नाके दौरान गिरफ्तार किया । आरोपियों की पहचान हनी पुत्र अमित कुमार वासी मकान नंबर 34/2 न्यू बाबू लाभ सिंह नगर, जालंधर और अतुल कुमार पुत्र प्रवेश कुमार वासी मोहल्ला भुपिन्दर नगर, नजदीक काला महल, गुरुद्वारा साहिब, पिंड नागरा जालंधर के रूप में की गई है। उसके खिलाफ पुलिस ने केस नंबर 99 के तहत और आबकारी अधिनियम 61-1-14 के तहत मामला दर्ज किया गया ।