कोरोना के दौरान ड्यूटी में पेश आती दिक्कतों संबंधी कंप्यूटर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
–मांगों का हल न होने की सूरत में ड्यूटी का बायकॉट करने का ऐलान
गुरदासपुर( कमल बंटी, सन्नी )
कंप्यूटर अध्यापक यूनियन गुरदासपुर के डेपूटेशन ने जिलाध्यक्ष गुरपिंदर सिंह और प्रदेश कमेटी मेंबर परमिंदर सिंह घुमान की अगुवाई में कंप्यूटर शिक्षकों की कोविड-19 में लगी ड्यूटी संबंधी आ रही मुश्किलों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) गुरदासपुर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया । इस दौरान शिष्मंडल नेताओं ने डीईओ को कोविड-19 के दौरान ड्यूटी संबंधी पेश आ रही दिक्कतों प्रति अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से बहुत से कंप्यूटर शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न अस्पतालों, तहसील और डीसी दफ्तरों में लगी हुई हैं। ऐसे में कंप्यूटर शिक्षक फ्रंटलाइनर्ज के रुप में काम कर रहे हैं और पिछले समय में लगभग 70 कंप्यूटर शिक्षकों की कोरोना व अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई है, लेकिन कंप्यूटर शिक्षकों को फ्रंटलाइर्ज वर्कर स्कीम तहत 50 लाख रुपए बीमा सुविधा से वंचित रखा गया है और न ही मेडिकल रीइंबर्समेंट दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि कंप्यूटर शिक्षक की मौत होने पर पीड़ित परिवार के सदस्य को तरस के आधार पर नौकरी भी नहीं दी जा रही है। इसलिए यूनियन प्रदेश सरकार से कंप्यूटर शिक्षकों पर उपरोक्त सभी सुविधाएं लागू की जाने की मांग करती है । साथ ही पंजाब के समूह कंप्यूटर शिक्षकों को बिना किसी शर्त पर मौजूदा वेतन समेत मरज किया जाए वरना कोविड-19 ड्यूटी का पूर्ण रुप से पंजाब स्तर पर बायकॉट किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन नेता नरिंदर पाल, हरप्रीत सिंह, नरेश शर्मा, रविंदर सिंह, प्रदीप शर्मा, सतनाम सिंह, कुलदीप हंसपाल, संदीप सिंह, अंकुश शर्मा, जतिंदर सिंह, मदन लाल, जसपाल सिंह, अमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।