पंजाब , 5 मई, 2021- मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हुई बैठक के बाद डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने सभी जिलों के पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को निर्देश जारी किए हैं कि वह कर्फ्यू जैसी सख्ती करें और साथ ही यह भी कहा है कि 90% लोग घरों में ही रहे। अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी या अन्य इमरजेंसी हो तभी घर से निकलें। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों पर घूम रहे दोपहिया और चार पहिया वाहनों को ई-पास लेना होगा यदि कोई बिना ई-पास के घूम रहे तो उन वाहनों को ज़ब्त कर ओपन एयर जेल में रखा जाए। इसके इलावा डीजीपी ने पुलिस प्रशासन को यह भी कहा है कि भीड़ को रोकना पुलिस का ही काम है इसलिए वह सब्जी व फ्रूट मंडियों में भीड़ ना होने दें। पुलिस प्रशासन को यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि प्राइवेट विभागों जिन्हें work-from-home के निर्देश जारी किए हैं उन्हें भी चेक किया जाए। अगर कोई गाइडलाइन की उल्लंघन करता पाया जाता हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके इलावा जिन दुकानों को खुलने व जिन दुकानों को होम डिलीवरी की इजाजत दी गई है वह उसी प्रकार कार्य करें।