Thursday, February 6, 2025

जालन्धर में चोरों को पकड़कर लोगों ने की धुनाई, पीठ पीछे लिखा चोर

जालन्धर(ब्यूरो) : जालंधर में चोर को पकड़कर लोगों ने की जमकर पिटाई, उसके बाद उसे नंगा कर उसकी पीठ पर चोर गुदवा दिया। बताया जा रहा है कि चोर ने एक टैंपों से राजमा चावल की बोरी चोरी की थी। जानकारी के मुताबिक सुंदर नगर में लोगों ने दो युवकों को चोरी के इल्जाम में अर्धनग्न कर जमकर पीटा है। पीटने से पहले दोनों चोर के कपड़े उतार दिए गए। लोगों का गुस्सा इतना था कि दोनों चोर के सिर के बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी गई।

लोगों ने बताया कि टेंपो चालक राजमा-चावल की बोरियां लाकर सप्लाई देने सुंदर नगर आया था। जब वह करियाने की दुकान में सामान रखवाने लगा तो पीछे से दो व्यक्ति बाइक पर आए। उन्होंने टेंपों में लगी राजमा से भरी बोरी उतारी और बाइक पर रखकर जाने लगे। यह देख टेंपो वाले ने शोर मचा दिया और लोगों ने युवकों को पकड़ लिया। शोर मचाए जाने के बाद लोगों ने दोनों चोर को पकड़ लिया। फिर लोगों ने दोनों चोरों को जमकर पीटा। इसके बाद उनके मुंह पर कुछ युवकों ने कालिख पोत दी। लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उनके बाल काट दिए और फिर पीठ पर स्प्रे पेंट से चोर लिख दिया। इस दौरान बाकी लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे। किसी ने उन्हें नहीं रोका। हंगामे की सूचना मिली तो पुलिस वाले मौके पर आ गए और दोनों को लोगों के चंगुल से छुड़ाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles