मोहिंदर सिंह गुल्लू ने सैंट्रल हलके से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
अमीता शर्मा, जालंधर :
जालंधर सैंट्रल हलके से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेसी नेताओं में होड़ लग गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कारपोरेशन के डायरेक्टर मोहिंदर सिंह गुल्लू ने सैंट्रल हलके से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने इसके लिए अपना दावा पार्टी को सबमिट करवा दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहिंदर सिंह गुल्लू खुद कौंसलर रहे हैं, उनकी पत्नी भी कौंसलर हैं। मोहिंदर सिंह गुल्लू मौजूदा समय में जाब एग्रो एक्सपोर्ट कारपोरेशन के डायरेक्टर हैं। मोहिंदर सिंह गुल्लू के पिता स्व. मोहन सिंह 1972 से लेकर 1993 तक पार्षद रहे। मोहिंदर गुल्लू 1994 से लेकर 1997 तक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के ट्रस्टी भी रहे।
मोहिंदर गुल्लू 1997 से लेकर 2002 तक कौंसलर रहे। 2007 में गुल्लू जालंधर कांग्रेस कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट रहे। साल 2012 में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मोहिंदर गुल्लू सचिव भी रहे। मौजूदा समय में मोहिंदर गुल्लू डायरेक्टर हैं। जबकि उनकी पत्नी 2002 से लेकर 2007 और उसके बाद 2007 से लेकर अब तक कौंसलर हैं।