भाजपा नेता नवल कंबोज के बेटे रूबल मोटरसाईकिल पर पहुँचे डोली लेकर, बने आकर्षण का केंद्र
– अमेरिका से लौटे पर भारतीय संस्कृति से गहरा लगाव
– मोटरसाईकिल पर डोली को देख जगह-जगह शहरवासियों ने दी शुभकामनाएँ
– सोशल मीडिया पर बाईक पर डोली की विडियो होती रही ट्रेंड
जालंधर, (देव राज)
दुनिया में शादी के शौक़ पूरा करने में पंजाबी कोई कसर नहीं छोड़ते है बड़ी – बड़ी गाडिय़ाँ डोली के लिए हायर की जाती है हैलीकाप्टर तक भी वही शहर की इस जोड़ी ने डोली को नया ट्रेंड दिया वहीं सादगी की मिसाल पैदा कर शहरवासियों से खूब सराहना भी बटोरी । बात कर रहे हैं अमेरिका से वतन लौटे पंजाब भाजपा के चर्चित नेता व पूर्व ज़िला अध्यक्ष नवल कंबोज के बेटे रूबल कंबोज की जिनहोने नया ट्रेंड अपनाते हुए पंजाबियो की शान रोयल इनफिलड बुलेट पर डोली ले जाने का फ़ैसला किया व जैसे ही साधारण समागम शादी सम्पन्न करके डोली लेकर जाने लगे तो ‘जस्ट मैरीड ‘ लिखे बुलेट मोटरसाईकिल पर नई दुल्हन को हाथ पकड़कर कर बिठाया तो अलग ही अंदाज़ पर निकली डोली ने सबका ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया व रास्ते में जहाँ जहाँ से मोटरसाइकल गुजऱता रहा लोग अपने कैमरों से लगातार बुलेट मोटरसाइकिल पर जाती डोली की वीडियो बनाने लगे वे दिन भर सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल पर निकली डोली की वीडियो ट्रेंड होती रही। जब सोशल मीडिया पे ट्रेंड हो रही इस जोड़ी से बात की गई तो दूल्हे राजा रुबल कंबोज ने बताया कि पंजाबी संस्कृति की तो उनके दिल में बसी है चाहे वो अमेरिका में रहते हैं उन्होंने बुलेट उनके लिए हमेशा ही रायल सवारी रहा है उनके घर में चाहे कारें व टू वीलर हो परंतु वे व उनके पारिवारिक सदस्य बुलेट ही शॉक से चलाते हैं और वे इस मामले में लकी रहे हैं कि उनकी धर्मपत्नी अंकिता भी बुलेट बाईक पंसद करती है डोली बुलेट मोटरसाईकिल पर लेजाने का फ़ैसला भी दोनों का था। इस नए ट्रेंड से एक नई शुरुआत होती दिखी क्योंकि बड़े -बड़े ख़र्चे शादियों में किए जाते हैं वहीं प्रतिष्ठित परिवार के इस नवविवाहित जोड़े ने शहर में डोली लेजाने के नए ट्रेंड की शुरुआत की है जो कि सादगी व स्टाइल दोनों में जँच रहा था जिसका सभी शहरवासियों ने स्वागत भी दिल खोलकर किया है।परिवार में उनके बड़े भाई है हनी कंबोज जो किसी परिचय के मोहताज नहीं शहर के मसले बड़ी गंभीरता से उठाने के लिए जाने जाते हैं जो जालंधर भाजपा के सचिव भी है।