पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आई बस और अन्य वाहन
भावानगर (किन्नौर):
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी नेशनल हाईवे-5 पर चीड़ जंगल के पास चट्टानें गिरने की घटना सामने आई है। इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है वहीं कई अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आए हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि किन्नौर जिले मे मूरंग हरिद्वार रूट की यह बस है। एचआरटीसी बस और अन्य वाहनों में कितने लोग सवार थे, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। नेशनल हाईवे पर सुचारू रूप से वाहन चल रहे थे कि अचानक पहाड़ी से गिरी चट्टानों ने वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है।
एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि घटना लगभग 12:45 की है। उन्हें जैसे ही सूचना मिली तो राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी है। उन्होंने बताया कि अभी भी मौके पर पत्थर गिर रहे हैं जिससे राहत एवं बचाव कार्य निर्बाध रूप से शुरू करने में परेशानी आ रही है।
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने भी राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।