जालंधर 17 मई ( देव राज ): कोरोना महामारी के बाद निजी स्कूलों की फीसों को लेकर मनमानी का शिलशिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं । सूबा सरकार और कोर्ट की तरफ से फीसों को लेकर न जाने कितने ही आदेश क्यों न जारी की हो फिरभी निजी स्कूल मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा हैं। ऐसा ही मामला आज जालंधर के एक निजी स्कूल में देखने को मिला जहा पेरेंट्स को प्रताड़ित किया गया । आरोप हैं कि यदि बच्चों ने फीस नहीं दी तो उनको परीक्षा देने नहीं दिया जायेगा। अभिभावकों का कहना हैं कि स्कूल प्रशासन कोरोना काल के दौरान भी फीस बढाकर ले रहे हैं जो कोर्ट के आदेश की उलंघना हैं । अब देखना हैं कि शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करती हैं ?