Thursday, December 12, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

विधायक हैनरी ने श्री गुरु रविदास नौजवान सभा रामनगर को दी 1 लाख रु की ग्रांट

विधायक हैनरी ने श्री गुरु रविदास नौजवान सभा रामनगर को दी 1 लाख रु की ग्रांट

जालन्धर, सितम्बर 7, 2021(साहिल कजला): हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने वार्ड न 70 के रामनगर स्तिथ श्री गुरु रविदास कम्यूनटी हाल की कायाकल्प के लिए 1 लाख रु की ग्रांट भेंट की। इस दौरान विधायक हैनरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हमे हर धर्म का सतिकार करना चाहिए क्यूंकि सतगुरु एक है पर उनके रूप अनेक है। विधायक ने कहा सेवा मनुष्य का सबसे बड़ा गुण है जो अन्य प्राणियों से श्रेष्ठतम बनाता है। उन्होंने कहा इस सामाजिक कुरीतियों तथा विकारों को अपने जीवन में अपनाने का मुख्य कारण हमारी अज्ञानता ही है। अज्ञानता के कारण ही हम नशे में पड़ कर अपना अमूल्य जीवन बर्वाद कर रहे है अंत उन्होंने कहा श्री गुरु रविदास महाराज जी बहुत परोपकारी तथा दयालु थे हमें उनके दर्शाए हुए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। श्री गुरु रविदास नौजवान सभा के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मोके पर पार्षद गियान चंद सोढ़ी,हुसन लाल,बक्शी राम,निर्मल पाल,दर्शन लाल, राजकुमार,विजय मुन्ना,शिरी,चरणजीत,संदीप जस्सी,गुरमीत कौर,अश्वनी कुमार,नीलम सोढ़ी,शादी लाल,चंचल जस्सी,निर्मल बड्डन,मदन लाल,हेमराज,सतीश सोढ़ी,गुलशन सोढ़ी,डीप ढंड,शिंदपाल आदि उपस्तिथ थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles