वीकेंड लाक डाउन दौरान माता ढाबा ने जिला प्रशासन की गाइड लाइंस की उड़ाई धज्जियां, धारा 188 अधीन मामला दर्ज
जो कोई भी जिला प्रशासन के आदेश का उलंघन करेगा उन्हें बक्शा नहीं जाएगा – सरदार गगनदीप सिंह सेखों प्रभारी थाना बस्ती बावा खेल

जालंधर – 9 मई, 2021( पवन चावला, देव राज ):
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए चाहे लाख सख्ती करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की धज्जियां लालची दुकानदार हो या ढाबा जमकर उड़ाते हैं। इसी संधर्व में आज सुबह वीकेंड लाकडाउन दौरान जहाँ जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती कर रही है वहीं कुछ चंद लोग पैसे की लालच में अपनी दुकान खोल सरकार की गाइड लाइंस की धज्जियां उड़ा रही हैं। मामला बस्ती बावा खेल थाना क्षेत्र में एक ढाबा मालिक ने वीकेंड लॉकडाउन का उलंघन करते हुए ढाबा खोल रखा था। सुचना मिलके पर मौके पर पुलिस टीम द्वारा छापा मार ढाबे को बंद करवा मालिक को हिरासत में लिया। वहीं थाना प्रभारी सरदार गगनदीप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ढाबा मालिक पर धारा 188 के तहत कार्यवाही कर जमानत दे दी गई हैं ।
इसी संधर्व में थाना प्रभारी सरदार गगनदीप सिंह को वीकेंड लाकडाउन दौरान रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ आगे क्या कार्यवाही किया जायेगा तो उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में जो कोई भी जिला प्रसाशन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करेगा उस पर बनती कार्यवाही की जाएगी, रूल्स तोड़ने वाले किसी को बक्शा नहीं जायेगा ।