Friday, March 29, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

अब बच्चों में बढ़ रहा कोरोना, 28 दिन की नवजात सहित 492 संक्रमित, 4 की हुई मौत

अब बच्चों में बढ़ रहा कोरोना, 28 दिन की नवजात सहित 492 संक्रमित, 4 की हुई मौत
फकीरचंद भगत, पठानकोट
जिला सेहत विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 28 दिन की नवजात बच्ची सहित 492 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हें विभाग ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। वहीं, चार मरीजों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है। विभाग संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहे लोगों को भी ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिग की जा सके। मृतकों का विभाग की टीम द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उधर, 335 कोरोना पीड़ित स्वस्थ भी हुए है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना ने अब दोबारा एक बार लोगों को पहले वाली स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में एक बार फिर से लापरवाही न बरतते हुए हमे सेहत विभाग का सहयोग करना चाहिए। सेहत विभाग की टीमें अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर व अस्पतालों में कोरोना सैंपलिग हेतु टेस्टिग कर रही है। रोजाना दो हजार के करीब लोगों की सैंपलिग हो रही है। ऐसे में लदपालवां टोल प्लाजा पर भी टीम द्वारा दो सौ लोगों की सैंपलिग कर सैंपल एकत्रित किए गए हैं। सुजानपुर में हेल्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट में 30 लोग पाजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई।
15 वर्ष तक 30 संक्रमित बच्चे इन क्षेत्रों से मिले-

28 दिन की नवजात बच्ची बजरी कंपनी, एक वर्षीय बच्चा फिरोजपुर कलां, एक वर्षीय बच्चा कोटली, दो वर्षीय बच्चा मलिकपुर, तीन वर्षीय बच्ची गांव हरियाल, पांच साल की बच्ची नरोट जैमल सिंह गांव ब्रह्मपुर, चार वर्षीय बच्चा रामनगर मोहल्ला, पांच वर्षीय बच्चा पठानकोट, चार वर्षीय बच्चा गांव झेला सिहोड़ा, 15 वर्षीय बच्चा रायेपुर कथलौर, 10 वर्षीय बच्चा रानीपुर, 16 वर्षीय बच्ची गांव मट्टी, 15 वर्षीय व 13 वर्षीय बच्चे गांव कथहर, 10 वर्षीय युवक प्रीत नगर, 13 वर्षीय युवती प्रीत नगर, 14 वर्षीय बच्ची आर्या समाज सुजानपुर, आठ वर्षीय युवती जैनी पठानकोट, 15 वर्षीय युवती चक्क फूल प्यारा, 15 वर्षीय युवक गांधी नगर, 10 वर्षीय युवती पुराना शाहपुर रोड, 13 वर्षीय बच्चा परमानंद, 10 वर्षीय युवक फंगतोली, 12 वर्षीय युवक पुल नंबर-4 सुजानपुर, 15 वर्षीय बच्चा टी-1 जुगियाल कालोनी, नौ वर्षीय युवक बमियाल, 14 वर्षीय बच्ची अतेपुर, 15 वर्षीय बच्ची चार मरला क्वार्टर, 14 वर्षीय बच्ची छोटेपुर।
बच्चों को घरों से न निकलने दें बाहर-डा.हरविद्र सिंह
सिविल सर्जन डा. हरविद्र सिंह ने कहा कि कोरोना अब बच्चों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए। अगर घर के बड़े घर से बाहर जाते है तो मास्क व सैनिटाइज का इस्तेमाल करें। लोग बिना वजह अस्पतालों में न जाए। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जरूर करें तभी कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ा जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,352FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: