छठे पे-कमिशन रिपोर्ट की अवधि और बढ़ाने पर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

गुरदासपुर, 4 जून
डेमोक्रेटिक पेंशनर्ज फ्रंट पंजाब ने राज्य सरकार द्वारा छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट जारी करने को लेकर लगातार टाल-मटोल करने पर मुलाजिमों/पेंशनरों ने रोष प्रदर्शन किया। पेंशनर्ज फ्रंट के कनवीनर प्रिंसिपल अमरजीत सिंह मनी ने बताया कि दो जून को हुई कैबिनेट मंत्री बैठक में वेतन कमिशन की रिपोर्ट पर चर्चा करने को लेकर टाल-मटोल करके पंजाब सरकार ने पांच वर्षों से इंतजार में बैठे मुलाजिमों को गहरा हताश किया है। वही, मुख्य सचिव पंजाब द्वारा वेतन कमिशन की रिपोर्ट जारी करने के नोटिफिकेशन की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ाकर मुलाजिम विरोधी फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने न तो 2017 के बाद महंगाई भत्ते की किस्त जारी की और न ही न्यूनतम मेहनताना कानून तहत मान भत्तों में वृद्धि की है। वही, पूर्व व मौजूदा विधायक एक से ज्यादा पेंशन व भत्ता लेकर सरकारी खजानों को चूना लगा रहे हैं। वही दूसरी तरफ 01-01-2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों कों पेंशन से वंचित रखा गया है। फ्रंट के को-कनवीनर अनेक चंद पाहड़ा ने कहा कि चुनाव नजदीक होने के बावजूद पंजाब सरकार रेगुलर मुलाजिमों को कोई आर्थिक राहत नहीं दे रही। पंजाब सरकार 50 हजार कच्चे मुलाजिमों के हितों की अनदेखी कर रही है। इस मौके पर अमरजीत शास्त्री, हरभजन सिंह मांगट, अश्वनी कुमार, सुखविंदर सिंह, सुरजीत राज सोहल आदि मौजूद थे।