Friday, June 20, 2025

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल रैली

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल रैली
तिब्बड़ी रोड से गुजरती हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में निकली साइकिल रैली।
गुरदासपुर, कमल कुमार बंटी, संदीप कुमार:
दिनों दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की अध्यक्षता में साइकिल रैली निकाली गई। रैली में नगर कौसिल प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक पाहड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इस कारण लोगों में हाहाकार मची हुई है। महंगाई में लगातार बढ़ोतरी के चलते लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल व डीजल के दामों के विरोध में उनकी तरफ से शहर में साइकिल रैली निकाली गई है। तिब्बड़ी रोड स्थित आफिस से साइकिल रैली शुरु हुई, जो पूरे शहर का भ्रमण करके पुन:  आरंभिक स्थान पर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से पार हो गई है, जिससे सभी घरेलू व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इस मौके पर सिटी प्रधान दर्शन महाजन, महिला जिला कांग्रेस की प्रधान अमनदीप कौर व समूह पार्षद व यूथ नेता उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles