बरसाती मौसम शुरू होने से पूर्व ही लोक निर्माण विभाग चकाचक करने लगा सड़कें
बंदना भगत, शिमला
शहर की सड़कों के साथ अब आसपास लगते इलाकों की सड़कें भी चकाचक होंगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। विभाग ने बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें दुरुस्त करने का काम शुरू किया है। विभिन्न ब्लाकों में कई सड़कों की टारिग की जा रही है। मौजूदा समय में सार्वजनिक यातायात सुविधाएं बंद होने और कोरोना कर्फ्यू के चलते वाहनों की कम आवाजाही टारिग के काम को गति दे रही है। साथ ही दिनभर धूप लगे रहने से भी टारिग का काम आसान हो रहा है। नगर निगम शिमला ने पिछले महीने से शहर की विभिन्न सड़कों में टारिग का काम करवाया जिसके चलते नगर निगम की सड़कें दुरुस्त हो गई हैं। जाहिर है कि आने वाले समय में की गई टारिग वाहनों की आवाजाही आसान करेगी। बरसात के मौसम में शिमला की सड़कों पर पड़े गड्ढे लोगों की परेशानी का सबब बनते हैं। इससे वाहन चालकों के साथ पैदल चलने में भी लोगों को खासी परेशानी होती है। इसके अलावा सेब सीजन शुरू होने से सड़कों की हालत और खराब हो जाती थी। कई बार लोक निर्माण विभाग के साथ नगर निगम खानापूर्ति के लिए सड़कों पर पैचवर्क करवाता था, लेकिन इस बार कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठाते हुए दोनों विभागों ने टारिग का काम चलाया है। पगोग सड़क में तीन साल बाद हो रही टारिगशिमला के साथ लगते क्षेत्र पगोग में तीन साल से टारिग का काम नहीं हो रहा था। पगोग पंचायत लगातार विभाग से टारिग करवाने की मांग करती रही। इसके बाद इन दिनों पगोग से लक्कड़ बाजार सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग का आभार जताया है।