Tuesday, April 23, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस को लेकर शहर की सड़कों पर दौड़ी बाइक रैली

फोटो-001-बाइक रैली निकालता युवा वर्ग।

गुरदासपुर – (संदीप सन्नी)-रेलवे पार्किंग में चल रहे किसानी धरना स्थल पर युवाओं ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद किया। संयुक्त किसान मोर्चे ने पूरे भारत में इस दिवस को कृषि कानून रद्द कराने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, तेल/गैस की कीमतों में की बढ़ोतरी वापस लेने, रेल, बैंक, एलआईसी, बीएसएनएल जैसे सावर्जनिक अदारों का निजीकरण रोकने के लिए इस दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाने का आह्वान किया था।

रैली की अगुवाई शिंदर पाल शर्मा, अमनदीप सिंह, संदीप सिंह, कुलदीप सिंह, जसविंदर सिंह सोहल, गोल्डी, चरणजीत सिंह तलवंडी, हरपाल सिंह सोहल, साहिलदीप सिंह, सुखदेव राज, मनजीत सिंह बहरामपुर, सतनाम तिब्बड़, हरप्रीत सिंह तिब्बड़ आदि ने संयुक्त रुप से की। वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के सपनों का भारत निर्माण, देश की आजादी को बचाने, देश को फिरकाप्रस्ती और फासीवादी ताकतों से बचाने और संयुक्त किसान मोर्चे अधीन संघर्ष के हर बुलावे को कामयाब बनाने का प्रण लिया।

बाइकों पर सवार होकर युवाओं ने अपने-अपने संगठन के झंडे बांध गुरदासपुर शहर में मार्च निकाला और 26 मार्च को भारत बंद में समर्थन देने का संदेश दिया। यह मार्च रेलवे स्टेशन से शुरु होकर तिब्बड़ी चौक, हनुमान चौक, काहनूवान चौक, बाटा चौक, डाकखाना चौक, जेल रोड, कचहरी, बस स्टैंड व अन्य बाजारों से होता हुआ आरंभिक जगह पर संपन्न हुआ।

इस मौके पर किसान नेता तरलोक सिंह बहरामपुर, मक्खन सिंह कुहाड़, सुखदेव सिंह भागोकावां, एसपी सिंह गौसल, डॉ. अशोक भारती, बलबीर सिंह कत्तोवाल, बलबीर सिंह रंधावा, कुलबीर सिंह गोराया, गुरदीप सिंह, गुरदयाल सिंह, अजीत सिंह, मक्खन सिंह, कुलविंदर सिंह, कपूर सिंह, अमरजीत सिंह सैनी, जसवंत सिंह पाहड़ा, अमरजीत शास्त्री, जोगिंदरपाल, गुरमीत सिंह, महिंदर सिंह, अविनाश सिंह, बलविंदर कौर, हरचरण सिंह, सविंदर सिंह कलसी आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,352FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: