जालंधर, 1 मई 2021(देव राज):
मान योग पुलिस कमिश्नर जालंधर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर जी के दिशा निर्देशों पर चौकी इंचार्ज बस स्टैंड जालंधर के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मेजर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया बस स्टैंड इसके इर्द-गिर्द और बसों पर चेकिंग की और लोगों को मास्क पहनने के लिए और सोशल डिस्टेंस रखने के लिए अवगत करवाया।