जालंधर ( देव राज ) 1 मई, 2021 :
डॉ संदीप कुमार गर्ग, आईपीऐस सीनियर पुलिस कप्तान जिला जालंधर (ग्रामीण) ने आज एक विडिओ जारी कर सोशल मीडिया पर जनता से आग्रह किया है कि वह कोविद-19 के चलते पंजाब सरकार व जिला प्रशासन दवरा जारी निर्देशों का पालन करें । उन्होंने कहा कि जारी निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना इंजेक्शन की डोज , सेनिटाइजर और मास्क आदि का प्रयोग यकीनी बनाये। इसके इलावा बेबजह इकट्ठा होने से परहेज करने की अपील की ताकि अपने और अपने परिवार को कोरोना से बचाया जा सके। यदि किसी व्यक्ति को कोई लक्षण महशुस हो तो खुद को कोरेन्टाइन करके तुरंत कोविद टेस्ट करवाए।