जालंधर: सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली हैं कि नकोदर रोड पर स्थित वंडरलैंड थीम पार्क के मालिक कुलवंत सिंह के खिलाफ थाना लांबड़ा में कोरोना नियमों के उल्लंघन करने आरोप में केस दर्ज किया गया है। सूचना मिलने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना लांबड़ा की पुलिस को सूचना मिली थी कि वंडरलैंड खुला है और लोग अंदर स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं जदकि पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मध्यनजर सूबे में पाबंदी लगाई हुई हैं । थाना लांबड़ा के प्रभारी इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ वहां रेड की और मौके पर लोग नहाते पाए गए। वह पर सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने वंडरलैंड के मालिक कुलवंत सिंह के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उल्लंघन, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के साथ कोरोना महामारी को फैलने और आदेश को न मानकर कोरोना को रोकने में लापरवाही बरतने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया । फिलहाल मालिक कुलवंत सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई हैं।