Friday, June 20, 2025

प्रताप बाग हरिबोल मंदिर में चोरी करने वाले 2 चोर सहित कबाड़ियों को किया गिरफ्तार

जालंधर – थाना डिवीज़न नंबर 3 की पुलिस ने प्रताप बाग हरिबोल मंदिर में हुई चोरी को ट्रेस करते हुए 2 चोरों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में कबाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाही की है। मनोज कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी काजी मंडी को काबू कर चोरी का सामान बरामद किया। एसीपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 102 आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका साथी कुंदन पुत्र कामराज वासी काजी मंडी भी इस चोरी में शामिल था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी का सामान खरीदने वाले परसराम उर्फ विशाल पुत्र रघुनाथ वासी भीम नगर और अमित अरोड़ा पुत्र जगमोहर वासी विज नगर जो कबाड़ का काम करते हैं उन्हें भी चोरी के माल सहित काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पीतल के बर्तन और 2 चांदी के थाल बरामद किए हैं। मनोज कुमार के खिलाफ पहले भी कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles