ऊना, 6 अगस्त(विवेक अग्रवाल):
—————————————-
हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की तथा हिमाचल प्रदेश के लिए बल्क ड्रग पार्क पर विस्तार से चर्चा की। प्रो. राम कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का हरोली क्षेत्र बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के लिए तय किए गए सभी मापदंडों को पूरा करता है, ऐसे में एक बल्क ड्रग पार्क हिमाचल प्रदेश को मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हिमाचल प्रदेश देश में फार्मा उद्योग का हब बनकर उभरा है, इसलिए हिमाचल प्रदेश का दावा बल्क ड्रग पार्क पर बनता है। दवा उद्योग के लिए कच्चा माल हिमाचल में ही तैयार होगा तो इससे लागत घटेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य में सभी मूलभूत सुविधाएं हैं तथा आधारभूत ढांचा भी बढ़िया है। अगर हरोली में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना होती है तो इससे न सिर्फ ऊना जिला बल्कि अन्य जिलों के साथ-साथ पंजाब को भी लाभ मिलेगा। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रो. राम कुमार की बात को ध्यान से सुना व हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया।