टैक्सी मालिकों ने कैपेसिटी के हिसाब से सवारियों को बढ़ाने की उठाई मांग

गुरदासपुर( कमल कुमार ): आज पंजाब एकता टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने डीसी गुरदासपुर को ज्ञापन देकर टैक्सी/कारों में सवारियों की पूरी क्षमता करने को लेकर मांग उठाई। यूनियन के उपाध्यक्ष रमनदीप सिंह संधू ने बताया कि टैक्सी गाड़ियों में अर्ध क्षमता सवारियां बैठाने के नियम से उनका काम बिल्कुल ठप्प होकर रह गया है। टैक्सी मालिकों से चालकों को बनता वेतन नहीं दिया जा रहा। आर्थिक तंगी के चलते घर का राशन व अन्य जरुरी वस्तुओं को खरीदना तो दूर वाहन की किस्तें और टैक्स अदा कर पाना मुश्किल हुआ पड़ा है। गाड़ी में सिर्फ दो ही सवारियां को बैठने के अर्ध क्षमता नियम की वजह से उन्हें टैक्सी बहुत महंगी पड़ रही है। ऐसे में लोग बसों को अधिक पहल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि टैक्सी गाड़ी सुरक्षित और आरामदायक पब्लिक परिवहन है, क्योकिं बसों/रेलों में सवारियां एक दूसरे से अनजान होती हैं। जबकि टैक्सी में परिवार/रिश्तेदार ही सफर करते हैं। वहीं, टैक्सी मालिक लगातार टैक्स दे रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा कोई भी सुविधा टैक्सी ऑपरेटरों को नहीं दी जाती। उन्होंने मांग उठाई कि टैक्स माफ किया जाए या तो सरकार कम से कम गाड़ी में पूरी क्षमता के साथ सवारियों को बैठाने की इजाजत दे।