गुरदासपुर, 10 अगस्त (कमल कुमार बंटी):- गांव भुंबली में विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव के लोगों की मुश्किलें सुनने के बाद विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा व नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे।
विधायक पाहड़ा ने बताया कि गांव भुंबली में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए गए हैं। गांव में गलियों नालियों, खेल ग्राउंड अन्य विकास करवाए जा रहे हैं, जिनका उनकी ओर से निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनीं गई, जिनका मौके पर ही निपटारा किया गया। इस मौके पर कैप्टन सरदूल सिंह, मास्टर जसवंत सिंह, ज्ञानी प्यारा सिंह, सुखविदर सिंह, दिलबाग सिंह, पटवारी नरेंद्र सिंह, लखबीर सिंह, सम्मी कुमार, हरविदर सिंह, प्रगट सिंह, हीरा पंडित, अरमिदर सिंह, हरमनिदर सिंह, जतिदर सिंह, नोबल सिंह, परमजीत सिंह, लखविदर सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, गोल्डी भुंबली, गुरा मसीह, मानू मसीह, सुखजिदर सिंह, लखविदर सिंह, हरविदर सिंह, रजिदर सिंह, मास्टर रछपाल सिंह आदि उपस्थित थे।